मालवा मिल अग्रवाल पंचायत ने अन्न भगवान की आराधना की।

अन्नकूट का आयोजन समृद्धि के लिए होता है श्री मालवा मिल अग्रवाल पंचायत प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पूर्वी क्षेत्र के समस्त अग्र वैश्य बंधुओं को लेकर मालवा मिल अग्रवाल पंचायत ने आनंद उत्सव के रूप में दीपावली मिलन समारोह मनाया गया| पंचायत के अध्यक्ष अजय गोयल, मंत्री नरेश मित्तल ,संयोजक दिनेश मित्तल, सतीश मंगल एवं मनोहर अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं ने पूर्व में सुमधुर भजन प्रस्तुत किए| भगवान अन्नकूट का पूजन व आरती के साथ भोग लगाया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश जी विजयवर्गीय पी.डी. अग्रवाल (कांट्रेक्टर )गणेश गोयल ,दिनेश जी मित्तल (अप लाइंस) पवन सिंघल (क्रेन ),विष्णु जी बिंदल, टीकम चंद जी गर्ग, नारायण जी अग्रवाल ,शैलेश जी गर्ग (कांग्रेस प्रवक्ता) आदि उपस्थित थे पंचायत के वरिष्ठ डॉक्टर रमेश जी मंगल, गोविंद गर्ग (भमोरी), सुशील अग्रवाल, गोविंद गोयल( अलंकार ),सुभाष अग्रवाल ने बताया कि पंचायत द्वारा गोपाष्टमी के अवसर पर 56 प्रकार के व्यंजन बनाकर श्रीनाथ जी के चरणों एवं अन्ना भगवान वह कुलदेवी महालक्ष्मी जी वह महाराज अग्रसेन जी को भोग लगाकर सभी अग्र बंधुओं ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देकर महा प्रसादी ग्रहण किया अतिथि भाषण में कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश जी मित्तल (अप लाइंस) ने पंचायत द्वारा किए जा रहे धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम के प्रति अपनी ओर से भूरी भूरी प्रशंसा कर अपनी शुभकामनाएं दी| प्रारंभ में अतिथि स्वागत संतोष जी गोयल ,अशोक जी अग्रवाल, सुरेश जी मित्तल ,अरविंद जी गोयल ने किया| कार्यक्रम का संचालन गोविंद गर्ग( भमोरी) ने किया व अंत में आभार मनोहर अग्रवाल पाटनीपुरा ने किया|