कोरोना का कहर, इंदौर में बढ़ता ही जा रहा है 3633 पहुंच चुका है आंकड़ा जो चिंता का विषय बना हुआ है, बस यही एक अच्छी खबर है कि रिकवर हुए मरीजों का आंकड़ा 60 फ़ीसदी तक पहुंच गया है
अभी प्रशासन द्वारा जो अनलॉक 1 लॉकडाउन 5.0 में शुरुआत हुई है, उसमें व्यक्तिगत तौर पर देखा गया है कि दुकानों की तरफ लोगों की भीड़ उमड़ रही है और अधिकतर सभी दुकानों खोल दी गई है, जरूरत के जो चीजें हैं उनसे संबंधित सभी दुकानों को खोल दिया गया है अधिकांशतः सभी दुकानें खुलती जा रही हैं।
इन सब के मद्देनजर हमें यही ध्यान रखते हुए चलना है कि कहीं हम कोरोना की चपेट ना आ जाए । क्योंकि जो अधिकतर बाजारों में देखा जा रहा है तो उनसे यह लगता है कि, शायद लोगों को यह लगता है की कोरोना खत्म हो चुका है इसलिए प्रशासन ने सब दुकानें खुलवा ही है, ऐसा मन में सोचती हैं जनता, आत्मनिर्भर बनना तो सही है पर इस जंग से लड़ने के लिए जो सावधानी है उसे बरतना भी सही रहता है पर इसका ध्यान जनता नहीं दे रही है और उन्हें लग रहा है कोरोना खत्म हो गया है इसलिए हमारी प्रशासन से अनुरोध है कि वह ध्यान दें और मास्क जो नहीं पहने हुए दिखाई दे, उन्हें समझाइश दे और प्रशासन अकेली परेशान ना हो उसके लिए वह जनता से सहयोग ले और जनता में से लोगों को आधा घंटा, एक घंटा टाइम निकालने को बोलें और चौराहों पर से निकलने वाले जो सावधानी नहीं बरत रहे हैं ऐसे लोगों को समझाएं । हमारे चैनल द्वारा जो हमने देखा है उसके माध्यम से हम यह बता रहे हैं।
प्रशासन ने अनुमति दी है बाहर निकलने की, पर कोरोना ने नहीं दी, आप इस बात को समझें, जरूरी हो तभी बाहर जाएं अन्यथा घर में रहे।
पत्रकार गोपाल तिवारी