अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर निकलने वाली शोभायात्रा का प्रथम निमंत्रण खजराना गणेश को

अग्रवाल समाज पूर्वी क्षेत्र द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती की पूर्व संध्या पर निकलने वाली शोभायात्रा का निमंत्रण कार्ड खजराना गणेश मंदिर में गणेश जी को निमंत्रित किया| निमंत्रण में उपस्थित थे संस्था के प्रमुख परामर्शदाता पीडी अग्रवाल संयोजक गणेश गोयल अजय गोयल सहसंयोजक गोविंद गर्ग भमोरी नरेश मित्तल सतीश मंगल विनय गोयल मोहन अग्रवाल (सुखलिया) अजय मित्तल उक्त जानकारी गोविंद गर्ग द्वारा दी गई