अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन भेल क्षेत्र भोपाल …अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन जो कि अखिल भारतीय स्तर .. 19 जनवरी शनिवार को श्वेतांबर जैन मंदिर पिपलानी में शुभारंभ हुआ इस अवसर पर परिचय पुस्तिका का विमोचन भी हुआ इस दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के पहले दिन लगभग डेढ़ सौ युवक-युवतियों ने अपने जीवन साथी हेतु परिचय दिया तथा बेझिझक होकर के अपने जीवनसाथी हेतु प्राथमिकताएं बताई इस बार के परिचय सम्मेलन में ऑनलाइन बायोडाटा www.agrasensamajbhel.com पर भी भेजें गए थे जिसका फायदा दूरस्थ प्रदेशों एवं विदेशों में बैठे अग्रवाल युवक-युवतियों ने भी लिया …..नवीन पंजीयन भी हुए तथा मंच पर दिव्यागं, तलाकशुदा, परित्यक्ता, विधुर ने भी अपना परिचय दिया. भविष्य में भी इस परिचय सम्मेलन को और सार्थक बनाया जाए इस हेतु वेबसाइट पर जो नवीन परिचय फॉर्म भरे हैं उनका भी शीघ्र अतिशीघ्र वेबसाइट पर प्रकाशन किया जाएगा….. प्रचार -सचिव राकेश …..अग्रवाल के द्वारा बताया गया | अध्यक्ष श्री आरके गुप्ता ने सभी अग्र बंधुओं का स्वागत किया एवं धन्यवाद प्रेषित किया
